
खुलासा की खबर का हुआ असर: शिक्षक का तबादला हुआ निरस्त, बच्चों में दौडी खुशी की लहर





बीकानेर। स्कूलों में तालाबंदी व शिक्षक के ताबादले को लेकर खुलासा न्यूज ने सुबह ही खबर लगाई थी कि कैसा होगा राजस्थान शिक्षित मंत्री के खुद के जिले में अध्यापकों की कमी को लेकर आये दिन ग्रामीण व शहरी इलाकों में तालाबंदी जैसी घटनाएं रोज हो रही है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे पैदल ही शहर की ओर कूच कर रहे है जिससे उनको कोई अध्यापक मिल जाये। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने जिले के महाजन के शेरपुर गांव के एक शिक्षक का ताबादला नियम के विरुद किया जो गलत था। इस ग्रामीणों व बच्चो ने स्कूल में तालाबंदी कर वापास शिक्षक लगाने की मांग को लेकर निदेशाालय पहुंचने की तैयारी हो रही थी। तभी खबर चली खबर की चलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और अनन-फनन में शिक्षक का तबादला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। जैसे ही बच्चों को शिक्षक का तबादले निस्तर की सूचना मिली उनके चेहरे खिले उठे है।


