Gold Silver

उद्योग संघ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

बीकानेर। 74 वें गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई।
आज गणतंत्र दिवस बहुत ही हुल्लास के साथ बीछवाल उद्योग संघ में मनाया गया।
बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल की अध्यक्षता में रीको RM श्री यशपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहन किया गया।
ध्वजारोहन कार्यक्रम में श्री श्रीराम सिंघी द्वारा सर्वप्रथम माननीय यशपाल जी को साफ़ा पहना कर एवं श्री गौरव माथुर,सचिव बीछवाल उद्योग संघ द्वारा स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री उमा शंकर माथुर, श्री पूरण गेरा, श्री शंभु गुप्ता, श्री हर्ष कंसल,श्री पंकज बिहानी, श्री नरेंद्र डूमरा, श्री प्रेम प्रकाश खत्री, श्री संत राम वर्मा, श्री आनंद अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री जय सेठिया, श्री कंवर लाल सुराणा, मोनित भाटी, पंकज कंसल,सन्नी शर्मा, मोहित माथुर, श्याम जी TFC, अमित डूमरा, विकास तापरिया, अमित नवल, बलदेव वर्मा, रोहित गेरा, सन्नी गेरा, प्रेरक, खुशी, किशन एवम् नीरज आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बीछवाल उद्योग संघ की और से सभी परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Join Whatsapp 26