बीकानेर के एक थाने में चल रही 40 अवैध जेसीबी, आईजी साहब की स्पेशल टीम भी चुपचाप

बीकानेर के एक थाने में चल रही 40 अवैध जेसीबी, आईजी साहब की स्पेशल टीम भी चुपचाप

– माफियाओं व प्रशासन की सांठ-गांठ से चल रहा है खेल
– क्या वाकई टागर को नहीं भान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में लगातार अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होने से जिले में अवैध खनन का दौर जारी है। जिले के एक थाने में 40 अवैध जेसीबी मशीन चल रही है। जमकर अवैध खनन हो रहा है। यह सब मंत्री जी के इलाके में हो रहा है। सब जानते हुए भी आईजी साहब की स्पेशल टीम भी चुपचाप है। अब लोग चर्चा कर रहीे है कि राज बदला पर सिस्टम वही है।

कलक्टर गौतम ने भी दिए थे निर्देश
पिछले दिनों कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में जिप्सम व बजरी के अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसके बावजूद भी जमकर अवैध खनन हो रहा है। प्रशासन की सख्ती पर खनन माफियाओं की मनमानी भारी होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। सवाल यह है कि अगर पुलिस सख्त होती और कड़ी निगरानी होती तो अवैध रूप से धड़ल्ले से अवैध खनन नहीं होता। अब पुलिसिया मिलीभगत की चर्चाएं भी होने लगी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |