बीकानेर सीएमएचओ मीणा एक्शन मोड में, फर्जी डॉक्टर्स व मौत की दवा बेचने वालो सकते में

बीकानेर सीएमएचओ मीणा एक्शन मोड में, फर्जी डॉक्टर्स व मौत की दवा बेचने वालो सकते में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में झोलाछाप डॉक्टर्स की भरमार है, जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन फर्जी डॉक्टर्स के पास ना तो दवा बेचने का अधिकार है और ना ही इनके पास इलाज करने की डिग्री, पर इसके बाद भी वे मरीजों की जान मान से खिलवाड़ करते हुए उनका इलाज कर लूट मचा रहे है। लगातार सीएमएचओ बी.एल.मीणा कार्यवाही को अंजाम दे रहे है जिसके चलते फर्जी डॉक्टर्स व नशीली दवाइयां बेचने वालो में हड़कम्प सा मचा हुआ है। खुलासा न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत के नशीली दवाइयां बेचने वाली दुकानों को सीज किया है और झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्यवाही की है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आपके क्षेत्र में अगर झोलाछाप डॉक्टर्स है इसकी शिकायत सीएमएचओ मुख्यालय में की जाए, त्वरित प्रभाव से इस पर कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp 26