
जान से मारने की नियत से की फायरिंग, तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के सर्वोदया बस्ती स्थित एक मकान पर बीतीरात को हुई फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मामला श्यामसुंदर (20) पुत्र रामकिशन जाट ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 24 जनवरी की रात को साढ़े दस बजे देवकिशन टाक, लक्की गहलोत व मुकेश बिश्नोई उसकी गली में आए और जान से मारने की नियत से उसके घर पर फायरिंग की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई अशोक अदलान कर सौंपी गई है।


