भाजयुमो शहर अध्यक्ष व्यास को वाट्सएप पर मिला धमकी भरा मैसेज, पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी

भाजयुमो शहर अध्यक्ष व्यास को वाट्सएप पर मिला धमकी भरा मैसेज, पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास को आंतकी संगठन द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में वेद व्यास ने नयाशहर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धमकी आतंकवादी संगठन टीटीपी ( तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के नाम से मिली है। व्यास ने बताया कि बुधवार को उनके 9828877788 नम्बर एक दोपहर तीन बजे के आसपास पाकिस्तान के नम्बर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप संदेश मिला। जिसमें तहरीक ए तालिबान के किसी स्पोक पर्सन मोहम्मद खुरसानी ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि जो सोशल मीडिया पर कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत भरे बयान जारी कर रहा है। उसके लिए यह लफ्ज वी केन सी यू। साथ ही इसी मैसेज में व्यास की एक फोटो लगाकर टारगेट लिखकर जीपीएसआरएस हेस 015054848, सिराज ,आईडीएमआई इंडिया और 1 दिसम्बर 2023 लिखा भेजा गया है। इसी मैसेज के साथ स्टे होम स्टे सेफ के स्लोगन के साथ बॉम्ब का निशान भी दिया हुआ है। वेद व्यास ने कहा कि इस सम्बन्ध में बीकानेर नयाशहर थाने में शिकायत दर्ज करवाकर इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |