
तीन सौ बच्चे स्कूल मे अध्यापक नही होने पर पैदल ही बीकानेर के लिए हुए रवाना, पांच बच्चे भूख हड़ताल पर, देखे वीडियो






बीकानेर। बीकानेर। स्कूल मे अध्यापक नही होने पर बच्चों की पढाई नही हो रही ओर वही दूसरी ओर परीक्षा सिर पर आ गई है। दांडी मे सरकारी स्कूल मे अध्यापक नही होने बच्चे व ग्रामीण परेशान हो गये है। इस बारे मे शिक्षा विभाग को अवगत कराया लेकिन आज तक बीस अध्यापको की जगह चार अध्यापक ही है। परीक्षा सिर पर होने के कारण बच्चे परेशान होकर बच्चे दांडी गांव से 300 के करीब बच्चे अध्यापक लगाने की मांग को लेकर पैदल ही बीकानेर के लिए रवाना हो गये। जो बुधवार सुबह पूगल रोड़ के पास पहुंच चुके थे। तब तक उनके पास कोई नहीं गया। मजे की बात है इन बच्चों में 5 भूख हड़ताल पर साथ में चल रहे है।
वीडियों: खुलासा न्यूज से राजेश छंगाणी


