Gold Silver

26 जनवरी नजदीक स्कूल में लगाया ताला

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।खुलासा न्यूज़। 26 जनवरी नजदीक ऐसी स्थिति में लूणकरणसर तहसील के सुई गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है। जबकि प्रधानाध्यापक गणित सामाजिक उपप्रधानाध्यापक सामाजिक और विषय के मिलाकर 12 पद रिक्त हैं। हर ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तो खोल दिए लेकिन अध्यापकों की व्यवस्था ना होने के कारण बच्चों का भविष्य अधर में पड़ गया है। गांव वालों ने जड़ा ताला विद्यालय में विरोध प्रकट किया । शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की बच्चों ने और लोगों ने। इस अवसर पर गांव के मनीराम टान्डी प्रमोद सिह सुरेन्द्र सियाग भानिसिह भाटी इन्द्राज नाई हेतराम बाना भगवानाराम मेघवाल आदि लोग थे वहां पर। अगर प्रशासन हरकत पर नहीं आया तो 26 जनवरी पर झंडारोहण कैसे होगा विद्यालय में।

Join Whatsapp 26