बज्जू सिलेंडर हादसे में तीसरी मौत के बाद ग्रामीण बैठे धरने पर

बज्जू सिलेंडर हादसे में तीसरी मौत के बाद ग्रामीण बैठे धरने पर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर जिले के बज्जू में 12 दिसम्बर की रात सिलेंडर लीक हादसे में एक और युवती की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। इन मौतों के बाद भी प्रशासन और सरकारी की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण अब बज्जू उपखंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना लगाकर बैठ गए हैं। बता दें कि मंगलवार देररात को हादसे में आग से झुलसी कविता नामक सत्रह साल की लड़की की मौत हो गई, जिसका शव लेकर थाने पर प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं जो समझाईश कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाज के दौरान प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं दिया गया। इन बच्चों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इनकी सहायता करने कोई आगे नहीं आया। लाखों रुपए इलाज में लगने के बाद भी दो की मौत जयपुर में हो गई।

दरअसल, पिछले दिनों बज्जू के पास गोडू में मृत्यु भोज के दौरान महिलाएं खाना बना रही थी, इसी दौरान सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। मौके पर ही शांति पत्नी हड़मानाराम बिश्नोई उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई थी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल सोहनी (60) की मौत हो गई। ऐसे में अब तक तीन महिलाओं की मौत इस हादसे मे हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |