
युवक की हत्या करने पर 3 आरोपी गिरफ्तार:झगड़े में मारा था चाकू






श्रीगंगानगर/युवक की हत्या के आरोपियों को रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि,डीजे पर गाना बजाने को लेकर युवक और हत्यारों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान चाकू मार दिया गया। घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मृतक के चाचा ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था।मामला श्रीगंगानगर का है। झगड़ने में रामलाल कॉलोनी में रहने वाले ललित की मौत हो गई। मृतक के चाचा जुगल किशोर पुत्र लीलाधर नायक ने जवाहर नगर थाना पुलिस को बताया था कि उसके पड़ोस में भंवरलाल के घर दोहिती होने पर पार्टी थी। मकान के बाहर डीजे बजाकर मोनू पुत्र धन्नाराम,सोनू पुत्र धन्नाराम, भंवरलाल पुत्र गोवर्धन, रवि उर्फ कालिया पुत्र रणजीत, जुगल किशोर के भतीजे ललित और मोनू उर्फ मोटू आदि नाच रहे थे।
इस दौरान डीजे पर गाना बजाने की बात पर मोनू पुत्र धन्नाराम, सोनू पुत्र धन्नाराम, रवि उर्फ कालिया पुत्र रणजीत और भंवरलाल का ललित और उसके भाई ,मोनू उर्फ मोटू से झगड़ा हो गया। इस दौरान मोनू पुत्र धन्नाराम ने जुगल किशोर के भतीजे मोनू उर्फ मोटू के पेट में चाकू मारा। मोनू उर्फ मोटू को छुड़ाने उसका भाई ललित गया तो सोनू पुत्र धन्नाराम ने उसके भी पेट में चाकू मारा। इलाज के दौरान ललित की मौत हो गई । मोनू उर्फ मोटू का इलाज किया जा रहा है।
तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामलाल कॉलोनी निवासी मोनू ( 26) पुत्र धन्नाराम, सोनू ( 26)पुत्र धन्नारराम तथा रवि उर्फ कालिया (25 )पुत्र रणजीत को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।


