
कोटगेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता: युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे





बीकानेर। दो दिन पहले कोटगेट थाना इलाके में चाकू बाजी की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी को सोमवार सुबह उसके ठिकाने से दबोचा है उसे निरुद किया गया है। चारण ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने कपिल राजपुरोहित पर चाकू से वार किया था। ऐसा सामने आ रहा है कि कपिल ने कुछ साल पहले आरोपी के पिता पर चाकू से वार किये थे इसी का बदला लेने के लिए उसने कपिल पर चाकूबाजी की। यह तो गनमती रही कि कपिल की जान बच अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि आरोपी नाबालिग है अभी एक ओर आरोपी की पुलिस को तलाश है। नाबालिग के पास चाकू कहां से आया इस बात की पूछताछ की जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



