पानी के कुंड में डूबे दो मासूम,खेलते-खेलते गिरे

पानी के कुंड में डूबे दो मासूम,खेलते-खेलते गिरे

सरदार शहर। सरदारशहर के भानीपुरा पुलिस थाना इलाके में रविवार को गांव भाउवाला में एक घर में बने कुंड में गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि श्रीचंद पुत्र भादरराम जाट निवासी भाउवाला ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे और घर में मेरी बूढी मां और दो बच्चे थे। बच्चे खेलते वक्त किसी समय घर में बने कुंड में गिर गए।
इस दौरान मेरी मां को जब बच्चे नजर नहीं आए तो उनकी खोजनबीन की, इस दौरान कुंड को खुला देखकर आसपास के लोगों को अवाज लगाई। जिस पर पडोसी सतवीर आया और उसने कुण्ड में देखा तो दोनो बच्चे उसमें डुबे हुए थे। जिस पर उसने मुझे फोन किया और मै खेत से आया और दोनों को कुण्ड से निकाला तो दोनो की मौत हो चुकी थी। मृत बच्चों में बडा बेटा कानाराम (5) और छोटा बेटा दामोदर (3) का है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत बच्चों के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बच्चों को देखकर पिता-माता हुए बेहोश
बच्चे कुंड में गिरने के बाद जब माता-पिता को पता लगा तो मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके दोनों को पकड़ कर खड़ा करके उनको होश में लाए। उसके बाद पूरे गांव में बच्चों की सूचना फैलते ही सनसनी फैल गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |