अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संजय कोचर बीकानेर जिलाध्यक्ष मनोनीत

अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संजय कोचर बीकानेर जिलाध्यक्ष मनोनीत

 

बीकानेर।अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ की साधारण सभा बैठक श्री नमीनाथ जैन मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक युवक महासंघ महेंद्र बरडिया द्वारा की गई।बैठक का संचालन विजय कोचर और मनीष नाहटा पूर्व अध्यक्ष युवक महासंघ द्वारा किया गया।

बैठक में उपस्थित जैन समाज के सभी घटकों द्वारा सर्व सम्मति से संजय कोचर को अगले 2 साल के लिए जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार क्वाड जी से भी विजय कोचर द्वारा फोन करके सहमति ले ली गई।आज की बैठक में राजेश राखेचा महेंद्र दूगड़ पारस कोचर राजेंद्र कोचर सुरेंद्र बांठिया, मनीष नाहटा,दीपक बच्छावत, हीरालाल दफ्तरी ललित कोचर, जय बेद ,महेंद्र बरडिया पीयूष जैन विजय कोचर (वन्दे मातरम्) सहित समाज के प्रमुख युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे!मीटिंग में जैन मंदिरों तथा साधु साध्वियो की व्यवस्था तथा आगामी अधिवेशन मुंबई जाने के संबंध में चर्चा भी हुई।श्री संजय कोचर पुत्र श्री कांति चंद कोचर नवमनोनित जिलाध्यक्ष शीघ्र ही महासंघ कार्यकारिणी का गठन करके घोषणा करेंगे।

महेन्द्र बरडिया( संरक्षक)
विजय कोचर(प्रवक्ता)
Akhil Bhartiya Jain shwetambar Murti pujak
युवक महासंघ राजस्थान

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |