Gold Silver

चोर बेखौफ होकर वारदातो को दे रहे है अंजाम, पुलिस बेखबर

बीकानेर। नया शहर व जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। हर दिन चोरी की वारदातें हो रही है। ऐसे में पुलिस व्यवस्था पर सवा उठ रहे है। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान, एक गोदाम में सेंधमारी करते हुए चोरी को अंजाम दिया है। इसी तरह एक बाइक भी इस थाना क्षेत्र से चोरी हुई है। रामपुरा बस्ती गली नंबर चार निवासी युद्धवीर सिंह पुत्र मामराज सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 17 जनवरी की रात को उसके मकान में चोर घुसे। चोर एक लाख अस्सी हजार रुपए नकद, सोने की चुडिय़ों का सेट (2), पेंडल सोने का, कान के झुमके सोने के, चांदी के पायल सेट(4), चांदी के सिक्के 18-20, सोने की चैन, माताजी की मुरती पैंडल सोने का और लगभग चांदी के एक किलो के आभूषण चोरी हो गए। सामान की कुल कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपए बताई गई है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसी तरह, टैंट का सामान भी चोरी हुआ है। रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी सांवतसिंह पुत्र रतु सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका आकाश टैंट हाउस है। टैंट का सामान वह अपने गोदाम में रखता है। 20 जनवरी की रात को अज्ञात चोर टैक्सी लेकर आए और गोदाम से टैंट का सामान चोरी कर ले गए। जिसमें टोपिया 86 नग, ढक्कन 85 नग, टप 27 नग, परात 13 नग, गैस टंकी छोटी व मोटी 3 नग, कतली पेटी 50 नग, बड़ी स्टील बाल्टी 6 नग, डॉग सेट 15 नग, एक दाल मशीन थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं, नयाशहर थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी का मामला भी सामने आया है। जिसमें धरणीधर के पास जनता प्याउ रामदेव मंदिर वाली गली में रहने वाले हिम्मत लाल पुत्र राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 25 नवंबर 2022 की रात को उसने बाइक आरजे 07 ईएस 6880 को घर की गली में खड़ी की थी। दूसरे दिन सुबह जब उठा तो बाइक वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में चोरों ने अपना कारनामा करते हुए एक मकान में चोरी को अंजाम दिया तथा एक बाइक चोरी का मामला भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार हल्दीराम प्याऊ के सामने अशोक नगर महावीर नगर निवासी मेनुदीन कल्लर ने रिपोर्ट दी कि 20 जनवरी दोपहर दो से शाम सात बजे के बीच उसके घर में चोरी हो गई। उस वक्त घर में कोई नहीं था। चोर आलमारी में रखे पचास हजार रुपए नकद व एक सोने की चैन चोरी कर ले गए।

Join Whatsapp 26