Gold Silver

फड़बाजार में व्यापारी के साथ हुई लूटी गई स्कूटी पुलिस को लावारिस हालात में मिली

बीकानेर। व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर रूपए और स्कूटी ले जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अज्ञात आरोपी जो स्कूटी छीनकर ले गए थे वो अब मिल गयी है। यह स्कूटी नयाशहर थाना क्षेत्र के धर्मनगर द्वार के अंदर लावारिस हालात में मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कूटी को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। व्यापारी को बुलाया गया है और स्कूटी के बारे में जानकारी ली जा रही है। इस सम्बंध में कोटगेट थानाधिकारी गोविद सिंह चारण ने बताया कि स्कूटी तो मिली है लेकिन उसके सम्बंध में जांच की जा रही है। बता दे कि कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार में बीते दिनों दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर अज्ञात लोग पैसों से भरा बैग और स्कूटी छीनकर ले गए थे। जिसके बाद व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और बाजार को भी बंद रखा। कल 20 जनवरी को इस सम्बंध में व्यापार मंडल के लोग एसपी से भी मिले थे।

Join Whatsapp 26