
सड़क हादसे में दंपति की मौत, महिला सहित तीन लोग घायल






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दंपति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा श्रीगंगानगर के घड़साना में हुआ, जहां पिकअप ने दो बाइकों को गांव 5एच में टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक पर सवार दंपति की मौत हो गयी है। वहीं दूसरे बाइक पर सवार महिला सहित तीन लोग थे जो कि गंभीर घायल हुए है। जिनको राहगीरों के सहयोग से घड़साना सीएचसी पहुंचाया गया। हादसा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गए। जिनको देख पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसको पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवायी है।


