
नाबार्ड द्वारा 30 महिलाओं को प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन






न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर ग्राम पंचायत में नाबार्ड से वित्त पोषित सेनेटरी नैपकिन निर्माण एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत आजीविका उधम विकास महिला स्वयं सहायता समूह कि 30 महिलाओं का प्रशिक्षण बेंच का समापन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व में यह आयोजन 7 जनवरी को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा किया गया। स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्री गुरु जंभेश्वर संस्था जयपुर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। समापन समारोह में । इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया,SBI बैंक मैनेजर श्यामसुंदर, भारतीय बैंक के मैनेजर रोबिन गुरु जंभेश्वर संस्थान जयपुर के धर्मपाल विश्नोई , रूबी दास,ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह और महिलाएं शामिल थी।


