
भाजपा विधायक ने किया जन आक्रोश रैली का आयोजन





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के पिपेरा गांव में भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। विधायक ने लोगों को कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बताया विधायक ने कहा आमजन परेशान है कांग्रेसी सरकार से। सरकार किसान विरोधी है और किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलती है खराब फसलों में मुआवजा नहीं दे रही है। गांव वासियों की समस्या भी सुनी। इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा मोतीलाल बोथरा नौरंग लाल गोदारा रामलाल गोदारा भागीरथ गोदारा तोलाराम गोदारा धन्ना नाथ और कई ग्रामवासी उपस्थित थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |