
कल और परसों इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 22 और 23 जनवरी को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता के अनुसार 22 जनवरी को सुबह साढ़े सात से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली कटौती रहेगी। जिसमें कचहरी गेट के पीछे, माजीसा बाड़ी, न्यू कोर्ट, एसबीआई पीपी ब्रांच का क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, 23 जनवरी को सुबह आठ से दस बजे तक रानी बाजार रोड नंबर एक से पांच (समस्त घरेलू कनेक्शन), कायम नगर, सरस्वती नगर एवं चौधरी कॉलोनी का क्षेत्र शामिल हैं।


