संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ में चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान

संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ में चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा।
पीडब्ल्यूडी के एनएच विंग द्वारा स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सहित तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित अन्य आदि मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर 190 अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने के लिए 7 दिन पूर्व नोटिस दिए गए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को चालू हुई। दो दिनों में 45 अतिक्रमण हटाए गए। वहीं 46 अतिक्रमण लोगों द्वारा हटा लिए गए।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि यह अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |