
बीकानेर संभाग:- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी राउंडअप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जैतसर की है। जहां पति ने पत्नी को मौत के नींद सुला दिया। घटना की सूचना मिलते ही जैतसर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पति को रांउडअप कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। इस सम्बंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और ना ही यह पता चल पाया कि हत्या क्यों की गई।


