Gold Silver

प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर की लव मैरिज, अब सता रहा घरवालों से डर, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू में 3 साल के प्यार के बाद कोलायत की 20 साल की युवती और राजगढ़ के 23 साल के युवक ने लव मैरिज कर ली। युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद दोनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी ऑफिस में राजगढ़ के वार्ड नंबर 27 निवासी जितेन्द्र ने बताया कि 3 साल पहले उसकी मामी का नर्सिंग में सलेक्शन हुआ था। तब वह दासोड़ी गांव में पूजा की चाची के घर पर किरायेदार थे। वहां दोनों की मुलाकात हुई। जहां दोनों की नजदीकियां बढ़ी। एक दूसरे से प्यार करने और शादी करने की बात दोनों ने अपने परिजनों को बताई। जिस पर जितेन्द्र के परिजन शादी करने के लिए मान गए लेकिन पूजा के परिजन शादी की बात पर अड़ गए। इसके बाद पूजा के परिजन भी शादी के लिए सहमत हो गए लेकिन जितेन्द्र के परिजनों से आटा साटा करने की बात पर अड़ गए और शादी के लिए मना कर दिया। इस पर एक दिसम्बर को पूजा अपने घर से जितेन्द्र के पास आ गई। 2 दिसम्बर को दोनों राजगढ़ थाने में पेश हुए। 9 दिसम्बर को दोनों ने हरियाणा के पंचकुला में लव मैरिज कर ली। दोनों को धमकी मिलने पर दोनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

Join Whatsapp 26