Gold Silver

अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी रिमांड पर, एक को जेल भेजा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर के तीन थानों की पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर गुरुवार को अवैध हथियार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है वहीं एक आरोपी को जेसी करवा दिया। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उमेश सियाग व माधव पारीक को चार दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं, कोतवाली पुलिस के अनुसार दानिश भाटी को तीन दिन रिमांड पर लिया है। इसके अलावा गंगाशहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी महिपाल चौधरी को जेसी करवा दिया। पुलिस के अनुसार रिमांड पर लिये गए आरोपियों से हथियार खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Join Whatsapp 26