
आखिर कलेक्टर को क्यों आया गुस्सा?






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर जिला मुख्यालय की धान मंडी में सीएम गहलोत के सभा स्थल की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस बीच जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार जब तैयारियों का जायजा लेने धानमंडी पहुंची। वहां पुराने पर्दों और पर्दों के रंगों को लेकर पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधिकारियों सहित एसडीएम अवि गर्ग पर गुस्सा हो गई। इसका 1 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें कलेक्टर गुस्से में वापिस लौट रही हैं। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर रियार तैयारियों का जायजा लेने जब जंक्शन धानमंडी स्थित सभा स्थल पर पहुंची तो वहां पुराने पर्दों और पर्दों के रंगों को लेकर गुस्सा हो गई। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विष्णु गुप्ता, नगर परिषद एक्सईएन सुभाष बंसल और एसडीएम अवि गर्ग पर गुस्सा करते हुए बोली कि ये क्या है कम से कम इनको तो देख लो। जब सीएम साहब इस रास्ते से आएंगे तो उनको क्या नजर आएगा, इतना कॉमन सेंस तो होना ही चाहिए। वहीं, जिला कलेक्टर गुस्सा करते हुए एक घंटे में सभी व्यवस्था सुधारने और पुराने पर्दे बदलने की हिदायत देते हुए सभा स्थल से नाराज होकर वापिस लौट गई। जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार ने अधिकारियों को डांट पिलाते हुए साफ कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर लापरवाही करोगे तो फिर मुझे कुछ मत कहना।


