
बदमाशों के हौसले बुलंदःनकाबपोशों ने युवक को घेर कर सरियों से पीटा






बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने व्यक्ति को घेरकर उस पर लाठियों व सरियों से हमला बोल दिया और कहा कि आज फनुडे को छोड़ेंगे नहीं, जान से मार देंगे। मामला कल रात आठ बजे बीके स्कूल के पास श्रीराम बुक सेन्टर के आगे का है। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस आशय की रिपोर्ट बिस् सों का चौक क्षेत्र निवासी अशोक कुमार व्यास ने नयाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मुख जी उर्फ खान साहब व चार पांच अन्य लडक़े जिन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था, मुंह पर डाटा बांध रखा था। मोटर साइकिलों पर बैठकर आये और अशोक कुमार को घेर लिया। आरोप है कि मुख जी ने ललकारते हुए कहा कि आज इस फनुडे को जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे। आरोप है कि मुख्य जी ने लोहे के सरियों व शेष आरोपियों ने डण्डों व पाइप से उसके साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


