
मधु चौधरी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया






बीकानेर। राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम की अनुशंसा पर रचना मान ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मधु चौधरी को राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। चौधरी ने बताया कि जयपुर ग्रामीणा जिला अध्यक्ष अमिता गिल व प्रदेश प्रवक्ता कांता मान ने मेरे पर जो विश्वास जताया है उसके लिए इनका धन्यवाद है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव भगवानी चौधरी, जिला महासचिव द्रोपति चौधरी, ज्योति चौधरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकोनर, ओम राव जिलाध्यक्ष, जीतराम मूड, महावीर कस्वा, नीरु चौधरी युवा जिलाध्यक्ष बीकानेर सहित कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी को शुभकामनांए दी।


