
इस थाना क्षेत्र में युवक के घर पर फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक के घर पर फायरिंग की वारदात सामने आई है। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना कब की है इस संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि घटना एक-दो दिन पुरानी है। जिसमें उमेश सियाग नाम के युवक के घर पर कुछ लोगों ने फायर किया और गंदी-गंदी गालियां देकर फरार हो गये। वायरल विडियो में फायर करने वाले युवक उमेश को घर से बाहर निकलने की धमकियां देते सुनाई दे रहे है और अभद्र भाषा घर से बाहर आने का बोल रहे है। इस घटनाक्रम के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी इतला की। पुलिस ने तफ्तीश कर फायर करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि जिन युवकों ने फायर की उसमें से एक ने अपने इन्टाग्राम पेज पर इस विडियो को अपलोड भी किया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि जिन्होंने इस फायरिंग को अंजाम दिया उन युवकों की उमेश सियाग नामक युवक से रंजिश है। इस रंजिश के चलते उसके घर पर फायरिंग की। गौरतलब रहे कि उमेश सियाग अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़ा गया है।


