Gold Silver

अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही लगातार जारी,

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशों पर बीकानेर नगर निगम द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमणों को रोजाना तोड़े जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम की टीम जाब्ते के पर अंबेढकर सर्किल से लेकर मॉर्डन मार्केट तक दुकानों के आगे बना रखें रैंप व चौकियों को तोड़ा गया साथ ही सडक़ के किनारे खड़े- ठेले- खोखों को जब्त कर लिया। संभागीय आयुक्त अतिक्रमण शहर में कई भी हो उसको तोडऩे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Join Whatsapp 26