
यूपीआई नंबर से युवक ने लाखों रुपये ट्रांसफर






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मामला दर्ज करवाया कि एक युवक ने यूपीआई नंबर से अपने खाते में लाखों रुपये पार कर लिये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालचंद सुथार पुत्र तोलाराम निवासी बंगला नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सत्यप्रकाश बोहरा निवासी हर्षो की ढलान पाटे के पास ने मई 2022 से जुलाई 2022 तक युपीआई नंबर से आरोपी ने स्वयं के अकाउंट में 134000 रुपये ट्रंासफर कर लिये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उनि सुशीला को दी गई है।


