Gold Silver

सीएम गहलोत बोले- रात 12 बजे से पहले क्लब-बार बंद होंगे, जानबूझकर जनता के काम अटकाने वाले अफसर होंगे बर्खास्त

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में जनता से जुड़े काम अटकाने और सरकारी योजनाओं का काम रोकने पर अब अफसरों को बर्खास्त किया जाएगा। सरकार के दो दिन के चिंतन शिविर के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा- जानबूझकर पब्लिक स्कीम्स में अड़ंगा लगाने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान में 10 लाख पट्टे देने का टारगेट था, हमने देखा कि कई जगह नगरपालिकाओं के ईओ सहयोग नहीं कर रहे। हमने तय किया है कि कोई जानबूझकर ऐसा कर रहा है तो ऐसे लोगों को सरकारी सेवा से बर्खास्त करना चाहिए।

गली-गली खुल गए बार-क्लब
चिंतन शिविर के दौरान सीएम ने देर रात तक खुलने वाले क्लब, बार, रेस्टोरेंट को 12 बजे से पहले हर हाल में बंद करवाने का फैसला किया है। गहलोत ने कहा कि गली-गली आज क्लब और बार खुल गए हैं। आगे हम सोचेंगे कि इन्हें कैसे रेगुलेट किया जाए, लेकिन अभी 11:30 से 12 बजे तक बंद करें। ये रात 12 बजे से पहले अपनी दुकान समेट लें ताकि लोग आराम से घर पर रह सकें।

Join Whatsapp 26