10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 58,400, इस साल 60,000 तक पहुंच सकते है दाम

10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 58,400, इस साल 60,000 तक पहुंच सकते है दाम

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढक़र 58 हजार 400 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 150 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद प्रति किलो की कीमत 71 हजार 250 पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी की वजह से सोने और चांदी की कीमत में अगले कुछ दिनों तक इजाफे की संभावना बरकरार रहेगी। ऐसे में इस साल सोने की कीमत 60 हजार रूपए जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 80 हजार रूपए तक पहुंच सकती है।
सोने में तेजी के तीन बड़े कारण
डॉलर में कमजोरी: दिवाली से पहले इस साल अक्टूबर में डॉलर इंडेक्स 114 से ऊपर था। ये अभी गिरकर 102 पर आ गया है। इसके चलते सोने के लिए ज्यादा डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं।
सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: 2022 में अब तक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने करीब 400 टन सोना खरीदा है। चीन ने नवंबर में 32 टन सोना खरीदकर 2019 के बाद पहली बार गोल्ड रिजर्व बढ़ाया।
सप्लाई में आई कमी: दक्षिण अफ्रीका के नेडबैंक के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, अक्टूबर में सोने का उत्पादन 10.4त्न घटा है। इससे पहले सितंबर में भी गोल्ड माइनिंग 5.1त्न घटी थी।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 58 हजार 400 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 55 हजार 100 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 48 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 39 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 71 हजार 250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
जयपुर के सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर आभूषण बाजार पर नजर आने लगा है। साल 2023 की शुरुवात से ही लगातार बढ़ती सोने और चांदी की कीमत के बाद आम जनता ने सोने-चांदी के आभूषणों में निवेश करना बंद कर दिया है। जबकि भाव बढऩे के बाद बाजार में सोना खरीदने से ज्यादा बेचने वालों की भीड़ दिखने लगी है। लोग मुनाफा कमाने के लिए बाजार में ऊंचे दामों में सोना बेच रहे हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बाजार में अस्थिरता का दौर जारी रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |