Gold Silver

पत्नी व साले ने मिलकर पति के घर में कर डाली चोरी, आभूषण व नगदी किये पार

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके के गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले एक युवक ने इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती के भादाणियों की तलाई के सामने रहने वाले मनीष व्यास ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज करवाया है उसमे बताया कि अंजू व्यास पत्नी मनीष व्यास, प्रदीप आचार्य पुत्र बाबूलाल, नीतू पत्नी प्रदीप आचार्य ने मिलकर छह जनवरी कररात गोपेश्वर बस्ती उसके मकान के पट्टे के कागजात व सोने-चांदी जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारीनवनीत सिंह स्वयं कर रहे है।

Join Whatsapp 26