Gold Silver

फैक्ट्री में काम करने वाले कार्मिकों के साथ मिलकर हजार रुपये का माल पार किया

बीकानेर। एक फैक्ट्री में काम करने वाले कार्मिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई क्विंटल माल फैक्ट्री से चोरी कर लिया है और मालिक ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ने बताया कि महेंद्र पुत्र नंदलाल जाट निवासी खुड़ी छोटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गांव बेनीसर में हाइवे के पास उसने एमडी एग्रो फूड के नाम से फैक्ट्री कर रखी है। फैक्ट्री में 15- 20 लोगों का स्टाफ है तथा 22-12-2022 को रात डेढ़ बजे के आस पास 15 क्विंटल मैथी व 17 कट्टे मूंगफली गोटा चोरी हो गए। महेंद्र ने यहां पूर्व में काम करने वाले सलीम पुत्र मासूम खां निवासी दाउसर सहित उसके तीन साथी सिकन्दर दाउसर, अमजद व बाबू खां लूणकरणसर पर आरोप लगाते हुए चोरी करने की बात कही है। पार्थी ने पुलिस से माल बरामद करवाने व आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26