Gold Silver

बीकानेर आकाशवाणी केन्द्र को सूरतगढ़ केन्द्र में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरु

बीकानेर। संभाग मुख्यालय के आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र को श्रीगंगानगर जिले के तहसील मुख्यालय सूरतगढ़ केन्द्र में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीकानेर केन्द्र के अकाउंट और वित्तीय अधिकार सूरतगढ़ से संचालित करने के लिए खाते ट्रांसफर करने की ट्रायल हो गई है। आकाशवाणी केन्द्रों को मर्ज करने की प्रक्रिया के लिए तय की गई एसओपी में यह पहला चरण है। सभी चरण पूरे होने के बाद जिस सेंटर से वित्तीय-प्रशासनिक अधिकार शिफ्ट हो जाएंगे उसे क्लोज डीडीओ कहा जाएगा। मतलब कि आकाशवाणी का यह केन्द्र इस शहर से संचालित नहीं होगा। चूंकि पूरी प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में पूरी करनी है ऐसे में चल रही प्रक्रिया के मुताबिक मार्च तक बीकानेर का केन्द्र च्च्क्लोज्ड डीडीओ् की श्रेणी में आ जाएगा। यहां का मुख्यालय सूरतगढ़ हो जाएगा।
दूसरी ओर आकाशवाणी के 1963 में शुरू हुए केन्द्र को यहीं से संचालित करवाने के लिए कलाकारों-साहित्यकारों, अस्थायी उद्घोषकों आदि ने केन्द्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखने का अभियान शुरू किया है। इस श्रेणी में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी ने भी मंत्री ठाकुर को पत्र लिखकर कहा है कि, इस केन्द्र को बीकानेर में ही रखा जाएगा। क्लस्टर बनाना जरूरी हो तो सूरतगढ़ जैसे तहसील मुख्यालय वाले केन्द्र को बीकानेर में शामिल किया जाए। उन्होंने बीकानेर केन्द्र की ऐतिहासिकता और जरूरत का जिक्र पत्र में किया है।

Join Whatsapp 26