[t4b-ticker]

बीकानेर से ख़बर- गैस सिलेंडर फटा, ढाणी जलकर हुई खाक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ढाणी में गैस सिलेंडर फटने से ढाणी जलकर खाक हो गई। यह घटना बिठनोक गांव के पास गेनसिंह की ढाणी की है। बताया जा रहा है कि अचानक से गैस सिलेंडर फट जाने से ढाणी में आग लग गई। देखते ही देखते ही ढाणी जलकर खाक हो गई। बाल-बाल ढाणी में निवासी बचे।
मिली जानकारी के अनुसार सौर ऊर्जा बैट्री फटने के कारण सिलेंडर में आग लगने से ढाणी जलकर खाक हो गई।

Join Whatsapp