Gold Silver

बीकानेर फरारी काटने आये हरियाणा के दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज है दस-दस मुकदमें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। फरारी काटने बीकानेर आए हरियाणा के दो बदमाशों को गजनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सीआईए टीम जिला जींद हरियाणा को सुपुर्द कर दिया। दोनों बदमाशा हरियाणा में कई मामलों में वांछित थे, जिन पर करीब दस-दस अपराधिक मुकदमें दर्ज है। ये दोनों बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में फरारी काटने आये थे। लेकिन गजनेर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल रामनारायण को सूचना मिली कि गांव गजनेर में दो संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी राज्य के व अपराधी प्रतीत है और दोनों कार लेकर गांव गजनेर में फरारी काटने के लिए मकान किराये की तलाश में घुम रहे है। इस सूचना पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह टीम के गजनेर पहुंचे। जहां संदिग्ध हरियाणा निवासी बारुराम को डिटेन किया। दूसरा आरोपी के कार लेकर भाग जाने पर नाकाबंदी करवायी। जिस पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह मय जाब्ता द्वारा दुसरे आरोपी टिंकु उर्फ जितेन्द्र को डिटेन किया। साथ ही कार को जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों अरोपियों के खिलाफ हरियाणा में दस-दस मुकदमें पहले से दर्ज है जिसमें मारपीट, फिरौती, जुआ-सट्टा के है। दोनों आरोपियों को पकड़कर सीआईए टीम जिला जींद हरियाणा के सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp 26