राजकीय आवासों का होगा सर्वे, नवनियुक्त पटवारियों के सात दलों का गठन

राजकीय आवासों का होगा सर्वे, नवनियुक्त पटवारियों के सात दलों का गठन

खुलासा न्यूज, बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कार्यालय के अधीन सामान्य प्रशासन पूल के समस्त श्रेणी के राजकीय आवासों का सर्वे करने हेतु नव नियुक्त पटवारियों की 7 टीमें गठित की है। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन द्वारा जारी आदेशानुसार भू प्रबंध अधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त पटवारियों की सर्वे हेतु दलवार ड्यूटी लगाई गई है। आदेशानुसार दल संख्या एक में कार्मिक कालीचरण और रजनी कौर व दल संख्या 2 में दुर्गाराम तर्ड तथा सुनीता कुमारी द्वारा जीएडी कालोनी बीकानेर का सर्वे किया जाएगा। दल संख्या 3 में भूपेंद्र सिंह भाटी व रजनी तथा दल संख्या 4 में भवानीशंकर शर्मा तथा दीक्षिका सिविल लाइंस बीकानेर के राजकीय आवासों का सर्वे करेंगे। आदेशानुसार दल संख्या 5 में रामप्रताप व कर्मजीत सिंह गांधीनगर बीकानेर का तथा दल संख्या 6 में हिमांशु पारीक व सुरेश कुमार द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय आवासों का सर्वे किया जाएगा। इसी प्रकार दल संख्या 7 में अनिल फगेडिया और अभिनंदन स्वामी की अमरसिंहपुरा के राजकीय आवासों का सर्वे करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है । ये दल अपनी सर्वे रिपोर्ट 7 दिन में संभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |