हिरण शिकार मामला : जीव प्रेमियों व प्रशासन के बीच हुआ समझौता, इन मांगों पर बनी सहमति

हिरण शिकार मामला : जीव प्रेमियों व प्रशासन के बीच हुआ समझौता, इन मांगों पर बनी सहमति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में हुए हिरण शिकार के मामले में कार्रवाई व जीव प्रेमियों पर दर्ज करवाये मुकदमें को वापस लेने की मांग को लेकर जीव प्रेमियों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महापड़ाव डाला गया। जिसमें प्रशासन व जीव प्रेमियों के बीच समझौता वार्ता हो गई है। जीव प्रेमी शिवराज बिश्नोई ने बताया कि छत्तरगढ़ रेंजर व एसएचओ को तबादला कर पूरे प्रकरण की विभागीय जांच होगी। उन्होंने बताया कि हिरण शिकार प्रकरण की जांच अब चूरू वन विभाग डीए अनिता करेंगी। एसएचओ के विरुद्ध विभागीय जांच एडीशनल एसपी शहर को सौंपी गई है। इसके अलावा वन प्रेमियों पर दर्ज प्रकरण की जांच लूणकरणसर सीओ से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील चौधरी करेंगे। इसके अलावा वन विभाग के पत्र पर एसपी द्वारा शिकारियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। साथ ही सेना के क्षेत्र में हुए शिकार प्रकरण की जांच के लिए जिला कलेक्टर द्वारा गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा। शिवराज बिश्नोई ने बताया कि वार्ता में प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिय़ा, शिवराज बिश्नोई, मोखराम बिश्नोई, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ. सुरेश, दिलीप पुरी, महेन्द्र तर्ड, पुखराज सिद्ध, श्याम सिंह हाडला सहित मौजिज लोगों का 21 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल शामिल था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |