Gold Silver

ऐसा क्या हो गया कि जीव रक्षा प्रेमियों ने कलक्टर कार्यालय पर लगा दिया महापड़ाव,देखे वीडियों

बीकानेर। महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र के प्रतिबंधित इलाके में हथियारों से लैंस शिकारियों ने हिरण का शिकार किया तो वहां आयुष के कबाड़ एकत्रित करने वाले ठेकेदार के ड्राइवर इन्द्रज बिश्नोई ने बंदूक के फायर की आवाज सुन कर अपनी गाड़ी से पीछा कर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शिकारियों को रोकने की कोशिश् की तो शिकारी मोटरसाइकिल गिरने से एक भागने में असफल रहा दूसरा शिकारी अपनी बंदूर से इन्द्राज बिश्नोई पर दो फायर करते हुए भाग गया। जबकि गिरे भंवरराम से मौके पर 21 बंदूक की गोलियां, देशी बम बारुद मृत हिरण आदि उस मोटरसाइकिल के बैग की तलाश के दौरान मिले। इस पर वन विभाग ने किसी तरह के बयान दर्ज नहीं किये और ना ही लिखित में कोई अर्जी ली इतना कुछ होने के बाद भी आज तक एक भी शिकारी को पकड़ा नही है और ना ही मुकदमा दर्ज करवाया है। इस घटना को करीब तीन माह बीत रहे है। जब इन्द्राज बिश्नोई इसकी शिकायत छत्तरगढ़ थाने के एसएसओ के पास गया उन्होने कहा कि यह इलाका हमारी क्षेत्रअधिकारी में नहीं आता है महाजन मे आता है। जबकि दूसरी तरफ शिकारियों से अर्जी लेकर झूठा मुकदमा छत्तरगढ़ थाना में जातिसूचक गाली देना और 3 एससी एसीटी एक्ट का दर्ज करवा दिया। इस घटना जीव रक्षा प्रेमियों में भारी रोष है इसको लेकर जीव रक्षा पर्यावरणर संरक्षण संयुक्त सघर्ष समिति बीकानेर ेके तत्वावधान में 5 दिन तक छत्तरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे धरना रखा उसके साथ वन्यजीवी प्रेमी और 36 कौम के लोग पैदल मार्च करके 14 जनवरी को बीकानेर कलेक््रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर जिला कलेक्टर मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। सोमवार को महापड़ाव लगाया गया जिसमें नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई, देवेन्द्र बोडिया अध्यक्ष जीव भारतीय बिश्नोई महासभा, संत महात्मा, श्याम सिंह हाडला सहित वन्य जीव प्रेमी शामिल रहे। बिहारी बिश्नोई ने कहा कि अगर प्रशासन ने हमारी मांगों को लेकर नहीं माना तो आंदोलन तेज किया जायेगा और उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन होगी।

>वीडियों: खुलासा न्यूज राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26