Gold Silver

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों व उनके परिजनों के पास बरामद किये जर्दा गुटखा, किया आग के हवाले, देखे वीडियों

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में सुबह अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई जब पीबीएम अधीक्षक पीके सैन अपनी टीम के साथ अस्पताल के निरीक्षण पर निकले तथा मरीजों व उनके परिजनों के पास रखे जर्दा गुटखा, बीडी तंबाकू आदि नशीले वस्तुओं को जब्त किया है। जबकि अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में ऐसी वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध कर रखा है। सैनी के साथ सिक्योरिटी गाडी व उप अधीक्षक गौर शंकर जोशी सहित प्रभुसिंह शेखावत गार्ड रत्ना महाराज आदि ने पीबीएम से इन वस्तुओं को एकत्रित कर पीबीएम अस्पताल के डंपिग यार्ड में जलाया।

Join Whatsapp 26