
सड़क हादसा में दो घायल : गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी, गाड़ी चालक मौके से हुआ फरार






खुलासा न्यूज, लोकेश कुमार बोहरा, बीकानेर। कालू और लुनकरणसर के बीच सड़क हादसा हुआ है। जहां भारतमाला प्लांट के पास एक गाड़ी ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल सवार दो जने घायल हो गए। वहीं, गाड़ी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर कालू टोल अधिकारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सीएससी हॉस्पिटल लाया गया। टोलकर्मी एंबुलेंस ड्राइवर हरपुर और भीमाराम ने बताया टक्कर टक्कर भीषण थी। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, बल्कि बाइक पर लटका रखा था। बाद में सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



