Gold Silver

पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, चार सरकारी शिक्षक बर्खास्त

जयपुर. आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में राजस्थान की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्मिकों की भूमिका सामने आने पर शिक्षा विभाग के चार सरकारी कार्मिकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. इन कार्मिकों में शिक्षा विभाग में कार्ररत एक प्रिंसिपल, दो वरिष्ठ अध्यापक और एक वरिष्ठ सहायक शामिल हैं. शिक्षा विभाग के पाली क्षेत्राधिकार में तैनात वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान भागीरथ उदयपुर में डमी अभ्यर्थी के रुप में परीक्षा देने पहुंचे थे, जिस पर उन्हें उदयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई.
पाली क्षेत्राधिकार के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जसवंतपुरा, जिला जालोर के रावताराम चौधरी को भी पेपर हल करवाने के लिए पेपर लीक माफिया के साथ मिलीभगत पाए जाने पर सरकारी सेवाओं से बर्खास्त किया गया. इसके साथ ही जालोर जिले के ठेलिया में स्थित राजकीय संस्कृत विधालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार विश्वोई को भी पेपर सॉल्व कराने के जुर्म में सरकारी सेवाओं से बर्खास्त किया गया.जालोर जिले के चितलवाना में शिक्षा विभाग के ही सरकारी स्कूल झाब में तैनात वरिष्ठ सहायक पुखराज विश्नोई को भी पेपर लीक माफिया के साथ मिलीभगत कर पेपर सॉल्व कराने का अपराध करने पर सरकारी सेवाओं से बर्खास्त किया गया है. चारों कार्मिक को सरकारी नौकरी से आजीवन बर्खास्त किया गया है.

Join Whatsapp 26