
शनिवार का राशिफल: कन्या राशि के लोग जीवन में धीरे-धीरे करें बदलाव, मकर राशि के लोगों को मिल सकता है लाभ






मेष :एकांत में समय बिताकर योजना बनाने की कोशिश करें। कुछ विचारों की वजह से निराश महसूस होगा, लेकिन खुद को बेहतर बनाने के लिए तय काम शुरू करें। आज आराम करने पर जोर दें, ताकि निराशा दूर की जा सके।
वृषभ: काम में रूचि रहेगी, इस वजह से छोटे-छोटे कामों पर ही ध्यान देने की कोशिश करेंगे। किसी खबर की वजह से भावनाओं में उतार-चढ़ाव नजर आएगा, लेकिन अन्य बातों का परिणाम खुद पर न हो, इस बात का ध्यान रखें।
मिथुन : जीवन में स्थिरता होने के बाद भी बेचैनी और अकेलापन बढ़ सकता है। पैसों से संबंधित किए गए विचारों को अमल में लाने की कोशिश करें। अभी बड़ा अवसर भले ही प्राप्त न हो, लेकिन छोटे-मोटे अवसरों से ही आपके काम पूरे हो सकते हैं।
कर्क : आपके द्वारा किए प्रयास का फल अपेक्षा के अनुसार न मिलने से निराशा हो सकती है, लेकिन आपका संकल्प मजबूत रहेगा, इस वजह से कठिनाइयों का सामना कर पाएंगे। बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत बढ़ानी होगी।
सिंह : आपकी कार्यक्षमता बेहतर होने के बाद भी वक्त का ठीक से इस्तेमाल न करना और खुद से अधिक दूसरों को महत्व देने से आपका नुकसान हो सकता है। आपको मिले अनुभव और ज्ञान का ठीक से इस्तेमाल करें।
कन्या: अपने विचार को समझाते समय सामने वाले व्यक्ति की क्षमता का ध्यान रखें। जीवन में धीरे-धीरे बदलाव करने की कोशिश करें। एकदम किया हुआ बड़ा बदलाव आपके लिए तकलीफ का कारण बन सकता है।
तुला : किसी भी बात के परिणामों को ना समझते हुए लिए गए निर्णय के कारण आपका नुकसान हो सकता है। साथ में आप से जुड़े हुए लोगों का भी नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें। रिस्क सोच-समझकर लें। लालच की वजह से बड़ी गलती हो सकती है।
वृश्चिक: दूसरों के विरोध को समझने की कोशिश करें। किसी भी व्यक्ति के विचारों को जाने बिना टिप्पणी न करें। जिन लोगों को आपके लिए चिंता है, उनके साथ बातचीत करें, अपनी योजना उन्हें बताएंगे तो बेहतर रहेगा।
धनु: काम की गति के साथ अपनी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने की कोशिश करें। आपके द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए प्रयत्न किए जा रहे हैं, लेकिन काम की क्वालिटी पर ध्यान न देने से नुकसान हो सकता है। अन्य लोगों के लिए चिड़चिड़ापन हो सकता है।
मकर: वक्त और अपनी कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना की वजह से सफलता प्राप्त होगी। अभी के समय में आपको लाभ मिलेगा। बड़े कामों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करें। यदि नियम-कायदे से संबंधित कोई तकलीफ है तो उसे सुलझाने के लिए भी प्रयत्न करें।
कुंभ : परिवार के लिए आपकी जो जिम्मेदारियां हैं, उन्हें ठीक से समझ कर निभाने की कोशिश करनी होगी। वर्ना परिवार के लोगों की बढ़ती हुई नाराजगी की वजह से आपके लिए दिक्कत बढ़ सकती हैं।
मीन : पैसों से संबंधित चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है। जीवन शैली में किए गए बदलाव की वजह से उसे कायम करना कठिन लगेगा। कर्ज की वजह से तनाव हो सकता है।


