
चलती पिकअप में लगी आग गायों के लिए चारा ले जा रहा था ड्राइवर






बीकानेर । जिले के नोखा कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास एनएच 62 पर आज एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में गायों के लिए चारा भरा हुआ था। जैसे ही गाड़ी के ड्राइवर को गाड़ी में भरी हुई तुड़ी (चारे) में आग लगने की जानकारी लगी, तो गाड़ी चालक ने नवली गेट से गाड़ी को भगाकर रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ाया। जहां से कुछ ही दूरी पर फायर ब्रिगेड का स्थान है, लेकिन बीच मे ही ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया और आसपास के घरों से पानी लेकर उस चारे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज गति से फैलती उससे पहले ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।


