
सी.आई.आर.सी. की 42वीं रीजनल कॉन्फ्रेंस का आगाज कल, देशभर के सीए होंगे शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कि बीकानेर में होने जा रही दो दिवसीय 42वीं रीजनल कान्फ्रेंस का आगाज कल 14 जनवरी को रविंद्र रंगमंच में सुबह 9:30 बजे होगा। बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व विशिष्ट अतिथि आई.सी.ए.आई. के अध्यक्ष सीए देबाशिस मित्रा, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अलग-अलग सात राज्यों से 500 से अधिक सीए भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले एक महीने से जोरदार तैयारियां चल रही है तथा इसका अवलोकन सीए लोकेश माहेश्वरी, सीए अतुल, सीए अनिल कुमार, सीए रोहित रूवाटिया, सीए आकाश बरगोटी ने आज बीकानेर पहुंचकर किया।


