
रसद विभाग ने 125 एलपीजी गैस-सिलेंडर किए जब्त






खुलासा न्यूज नेटवर्क। जोधपुर के भूंगरा गांव में हुई गैसकांड से सबक लेते हुए चूरू का जिला रसद विभाग सक्रिय हो गया है। जिला रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पंखा सर्किल के पास कार्रवाई करते हुए खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से 125 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। जिला रसद विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पंखा सर्किल के पास खड़ा करके सिलेंडर किसी और के जरिए सप्लाई किए जाते थे। जब्त किए गए सिलेंडर का मौके पर ही वजन भी किया गया। टीम के द्वारा आवश्यक दस्तावेज मांगे जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर की ओर से कोई भी दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए।
जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग होटल और ढाबों में किया जा रहा है। इसके अलावा इनका अवैध रूप से भंडारण भी किया जा रहा है। जिससे जनहानि होने की संभावना है। इसी वजह से भारत गैस के 125 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जिनमे 111 सिलेंडर भरे हुए हैं और 14 सिलेंडर खाली हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग की टीम ने सभी सिलेंडरों को सीज कर दिया है।


