Gold Silver

पेपरलीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के बंगले पर चला बुलडोजर, प्रिंसिपल समेत चार कर्मचारी बर्खास्त

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के मकान पर आज जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने बुलडोजर चला दिया। दोपहर सवा चार बजे मकान के आगे के हिस्से पर सबसे पहले बुलडोजर चला। मकान के आगे के 15 फीट हिस्से को ढहाया गया। आज शाम 6 बजे तक तोडफ़ोड़ की कार्रवाई चली। शनिवार से ड्रिल मशीन के जरिए 15 फीट में छत काटी जाएगी। उसके साथ ही पीछे के हिस्से में 8.3 फीट का हिस्सा काटा जाएगा। उसके बाद काटे गए हिस्से को ढहाया जाएगा। इधर, पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने चार सरकारी कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया है। इनमें सिरोही जिले के सीनियर टीचर भागीरथ, जालोर के जसवंतराम स्कूल के सीनियर टीचर रावताराम, ठेलिया स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार, चितलवाना झाब में तैनात सीनियर असिस्टेंट पुखराज शामिल है।

Join Whatsapp 26