बीकानेर आईजी जोस इस आश्रम से हुए प्रभावित, पढि़ए पूरी ख़बर

बीकानेर आईजी जोस इस आश्रम से हुए प्रभावित, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर रेंज का पदभार सम्भालने के बाद पहली बार आई.जी जोस मोहन ने अपना घर आश्रम का अवलोकन किया। आई.जी जोस मोहन ने आश्रम की सुविधाएँ देखी व आश्रम में आवास कर रहे प्रभु आवासियो को किस तरह एक दर्दनाक जिन्दगी से लाकर कैसे अपना घर आश्रम में उनको एक नया जीवन प्रदान किया जाता है उसकी पूरी जानकारी आश्रम के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त की । आई.जी मोहन ने आश्रम के सभी पदाधिकारियों एवम् कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए अपने शब्दों में कहा की अपना घर आश्रम का कार्य बहुत ही अनुकरणीय है और यहाँ पर नर सेवा नारायण सेवा का अभूतपूर्व उदाहरण देखने को मिला। इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चिसिया,आश्रम के संस्थापक जुगल राठी, सचिव अशोक मुन्धडा,गौरव शर्मा, डॉ.आशीष सोलंकी, पवन पच्चीसिया, रमेश राठी, राजु शर्मा, झंवर लाल सुथार,मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |