Gold Silver

16 जनवरी को बीकानेर का पार शून्य जा सकता है, फिर ठिठुरेगा

बीकानेर। सर्दी अब पलटवार करने लगी है। गुरुवार दोपहर बाद हवा ने इसके संकेत दे दिए। जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान के कारण पूरे सप्ताह बीकानेर ठिठुरेगा। मौसम के संकेतों को मानें तो 16 जनवरी को तापमान सबसे न्यूनतम स्तर पर होगा। शून्य तक वापस पारा पहुंच सकता है।दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। 12 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इसका असर रहेगा। 12 और 13 जनवरी को बादलों के साथ हवा चलनी शुरू होगी। गुरुवार दोपहर बाद हवा चलनी शुरू हो गई इस कारण धूप होने के बाद भी हवा ठंडक का अहसास कराती रही। इस कारण आने वाले दिनों में पांच डिग्री तक तापमान कम होने के आसार हैं। बीकानेर के लिए चिंता की बात इसलिए और है क्योंंकि शीतलहर का दौर बीकानेर से ही शुरू हो रहा है। 15 जनवरी से शीतलहर और तीव्र होगी और उसका असर 16 जनवरी को सबसे ज्यादा होगा। इसके बाद शीतलहर का असर जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में होगा। हालांकि बीती रात निम्न परत के बादल छाए और हवा पश्चिमी रही इस कारण तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन अब लगातार तापमान कम होता जाएगा। इस बीच गुरुवार को अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।
बच्चों-बुजुर्गों का रखें ध्यान : आने वाले सात से 10 दिन वापस तीव्र कोल्ड के होंगे। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के। प्रशासन को भी तापमान पर नजर रखनी होगी अगर तीन डिग्री से कम तापमान हो तो बच्चों को राहत देनी होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। मकर संक्रांति के बाद दो से तीन दिन सर्दी ज्यादा रहेगी।

Join Whatsapp 26