
मोदी ने बीकानेर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल का जताया आभार, जानिए क्या है मामला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरुवार को करीब दोपहर एक बजे यातायात ड्यूटी पोईन्ट कस्टम पोईन्ट पर तैनात पितराम हैडकानि को सड़क पर एक थैली का छोटा सा बण्डल मिला। जिसको चैक किया तो उसमें पैसे थे। हैड कांस्टैबल पितराम व सहयोगी यातायात जाब्ता द्वारा आसपास पुछताछ की व दुकानदारों से रूपयों के बारे में पूछताछ की गई। अभय कमाण्ड सेन्टर बीकानेर व आसपास दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चैक किये। सम्पूर्ण जांच पड़ताल की तो पता चला कि रूपये श्याम मोदी निवासी कोठी नं. 44 पुलिस लाईन के सामने बीकानेर के है। श्याम मोदी को यातायात शाखा बुलाकर रूपयों के बारे में पुछताछ की तो श्याम मोदी द्वारा बताया गया कि पैसे मेरे पापा ने दिये थे जो एक थैली में बन्धे हुए है तथा 29 नोट 500 के व 01 नोट 2000 रूपये का है। पितराम द्वारा बाद जांच पड़ताल श्याम मोदी को उक्त पैसे सही सलामत सुपुर्द किये। पैसे पाकर श्याम मोदी खुश हुआ तथा यातायात पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।


